Header Ads

.

आगरा के अपर्णा पंचशील अपार्टमेंट के फ्लैट में आग लग गई


आगरा की अपर्णा पंचशील अपार्टमेंट की 5 वीं मंजिल फ्लैट में आग लगने से लोग अपार्टमेंट से बाहर निकल आए, फ्लैट से धुआं निकलने से खलबली मची रही, दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में मल्टी स्टोरी अपर्णा पंचशील अपार्टमेंट है, शनिवार को 5 वीं मंजिल के एक फ्लैट से आग में आग लग गई, फ्लैट में रहने वाले परिवार ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग नहीं बुझी, फ्लैट से धुआं निकलने लगा। इससे पूरा परिवार अपार्टमेंट के बाहर आ गया, अपार्टमेंट के अन्य लोग भी अपने अपने फ्लैट से बाहर निकल आए। फ्लैट से धुआं तेज गति से निकलने लगा, इससे खलबली मच गई।
दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू
कुछ ही देर में दमकल कर्मी पहुंच गए, मल्टी स्टोरी बिल्डिंग की 5 वीं मंजिल के फ्लैट में आग लगी हुई थी, दमकल कर्मियों ने करीब 30​ मिनट के प्रयास में आग पर काबू पाया, फ्लैट से धुआं निकलना बंद हो गया। इसके बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली।
शॉर्ट सर्किट से आग
पुलिस और दमकल कर्मियों की पूछताछ में सामने आया है कि फ्लैट में किसी इलेक्ट्रोनिक आइटम में शार्ट सर्किट से आग लग गई, देखते ही देखते आग बेकाबू होती चली गई। इससे फ्लैट से धुआं निकलने लगा।


*रिपोर्ट | भोवन सिंह ब्यूरो चीफ आगरा उ0प्र0*

( *NEWS 24 INDIA न्यूज चैनल*)

No comments