Header Ads

.

यूपी के आजमगढ़ जिले के संदीप जयसवाल का बॉलीवुड और पंजाबी म्यूजिक में धमाल

यूपी के आजमगढ़ जिले के  संदीप जयसवाल का  बॉलीवुड और पंजाबी म्यूजिक में धमाल 

आजमगढ़ 

कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों...! इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है.यूपी के आजमगढ़ जिले के कोषणा गांव के रहनेवाले संदीप जयसवाल ने बता दें कि संदीप जयसवाल एक 
बॉलीवुड और पंजाबी गाने के मसहूर म्यूजिक डायरेक्टर हैं.यही तक नहीं संदीप जयसवाल एक सिंगर अच्छे सिंगर भी है इन्होंने  कई हिन्दी और पंजाबी गानों में अपनी आवाज दी है. जिसमें से गुजारिश, जी रहा हूँ मैं, जा रे बेवफा है. और कई बड़े बड़े सिंगरो के लिए म्यूजिक डायरेक्टर कर चुके है जैसे पलक मोचल, जावेद अली, मो. इरफान अली,अखिल सचदेवा. संदीप जयसवाल एक मध्यवर्गीय परिवार से हैं उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए बहुत मेहनती की वो 2012 मे  मुंबई आए थे लगातार 8 सालों  तक संघर्ष करने के बाद उन्हें 2020 मे जुदाई गाना से बड़ा ब्रेक मिला जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है   हलाकि संदीप जयसवाल इससे पहले कई बॉलीवुड फिल्मों मे भी  म्यूजिक डायरेक्शन का जादू बिखरे चुके हैं  जैसे, मूकदर पुर का मजनू  हांटेड हिल्स फिलहाल संदीप कई प्रोजेक्ट में बिजी  हैं...गलतियाँ मूवी के गलतफहमियों गाने में संदीप ने अपनी आवाज के साथ साथ  म्यूजिक भी दिया है..इस गाने को संजीव श्रीवास्तव ने लिखा है जो की एक जाने माने सांग राइटर ये और ये गाना लॉकडाउन के बाद रिलीज होने वाला है...

No comments