जनपद अंबेडकर नगर जिला प्रशासन की तरफ से टिड्डियों पर काबू पाने के लिए किसानों से अपील
अपील,कृषक भाई ध्यान दे टिड्डी दल के जनपद अम्बेडकरनगर में प्रवेश करने पर आप इन्हे अपने खेत में बैठने न दे, इस हेतु आप धुआँ करें, पटाखे जलाये, थाली, ढोल, नगारे, बजाकर तेज शोर करें, ट्रैक्टर व मोटर साइकिल के सायलेंसर को निकाल कर चलायें, इससे तेज आवाज होगी, फसल पर बैठने पर किसी भी कीटनाशी का तुरंत छिड़काव करें, टिड्डी के ग्राम में आने की सूचना अपने बी.डी.ओ. एवं तहसील के साथ ही जिला कृषि रक्षा अधिकारी मो० 9721377088, उप कृषि निदेशक मो० 9452037347 पर दे!जिला प्रशासन इसके नियंत्रण हेतु आपके साथ है!: जिलाधिकारी,अम्बेडकरनगर
Post a Comment