Header Ads

.

विधान परिषद सदस्य वासुदेव यादव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भेज कर सपाईयों पर हो रही एफ आई आर पर जताया रोष।

विधान परिषद सदस्य वासुदेव यादव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भेज कर सपाईयों पर हो रही एफ आई आर पर जताया रोष।

,,,,,,,,,,,पेट्रोल डीज़ल के मूल्य वृद्धि ,महंगाई,किसान,कर्मचारी,युवा, मज़दूर,महिला सुरक्षा आदि समस्याओं को लेकर सपा के विरोध करने पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगाए गम्भीर आरोप""""""""
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधान परिषद सदस्य वासुदेव यादव ने पेट्रोल,डीज़ल मे बेतहाशा वृद्धि,महंगाई,किसानो को खाद बीज और जोताई बुआई की समस्या,कर्मचारियों के उत्पीड़न,युवाओं की बेरोज़गारी,मज़दूरों को काम की समस्या,महिलाओं की आबरु की रक्षा,देश की सुरक्षा आदि मुद्दों को लेकर सड़को पर उतर कर विरोध दर्ज कराने वाले सपा पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं पर भाजपा के इशारे पर फर्ज़ी एफ आई आर दर्ज कर पुलिसिया उत्पीड़न पर रोष प्रकट करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक को एक ज्ञापन प्रेषित कर यह मांग की गई कि तत्काल अपने संज्ञान मे लेते हुए सपाईयों पर फर्ज़ी ढ़ंग से दर्ज मुक़दमों को वापस लें अन्यथा समाजवादी पार्टी अगले क़दम पर विचार करेगी। वासुदेव यादव ने ज्ञापन के माध्यम से आरोप लगाया कि भारत में संविधान प्रदत्त लोकतंत्र है और देश संविधान से चलता है लेकिन केन्द्र और प्रदेश सरकार के इशारे पर पुलिस सपाईयों पर फर्ज़ी ढ़ग से एफ आई आर कर लोकतंत्र का गला घोंट रही है।ज्ञापन प्रेषित करने के उपरान्त वासुदेव यादव के आवास पर सपाईयों ने एक बैठक कर सपा कार्यकर्ताओं पर लगातार हो रही एफ आई आर पर रोष प्रकट करते हुए अगली रणनीति पर विचार विमर्ष किया गया।निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने कहा कि यह सर्व विदित है कि सरकारें जब भी जनता को दुख या कष्ट देने वाला निर्णय लेती हैं तो विपक्ष अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वाह करते हुए जनविरोधी कार्यों का सड़क पर उतर कर अहिंसात्मक तरीक़े से विरोध करती रही हैं। विपक्ष में रहते हुए भाजपा ने भी विरोध किया है लेकिन अब जब भाजपा शासन में आई तो विपक्ष के विरोध करने के अधिकार को दमनात्मक तरीक़े से कुचलना चाह रही है जो अलोकतांत्रिक है। निर्वतमान नगर महासचिव योगेश चन्द्र यादव ने फर्ज़ी मामलों में सपाइयों पर दर्ज एफ आई आर  पर रोष प्रकट करते हुए चेतावनी दी कि अगर सपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं तथा महिलाओं पर दर्ज मुक़दमें वापिस नही लिए गए तो विरोध प्रदर्शन का अगला क़दम और तेज़ होगा।रोष प्रकट करने वालों में बासुदेव यादव,सै०इफ्तेखार हुसैन,योगेश चन्द्र यादव,महबूब उसमानी,मो०शारिक़,मो०अज़हर,महावीर यादव,रविन्द्र यादव,विक्रम पटेल, मो०ग़ौस, सै०मो०अस्करी, मधुकर मिश्रा, मो०
ज़ैद,शाहिद प्रधान,सैफ फरीदी,रेखा उपाध्याय,मंजू यादव,खुशनूमा बानों आदि शामिल थे।
रिपोर्ट-इमरान हुसैन न्यूज़24 इंडिया प्रयागराज यू0पी0।

No comments