Header Ads

.

*रोड पर हुई दुर्घटना में मृत सांड लिए शासन और ग्रामसभा के सराहनीय कदम*

*ब्रेकिंग न्यूज़*

रिपोर्टर- *अनुराग कुमार तिवारी* *News24 इंडिया अहिरौली अंबेडकर नगर*

*रोड पर हुई दुर्घटना में मृत सांड लिए शासन और ग्रामसभा के सराहनीय  कदम*


पटेल नगर चौराहे की पश्चिम
बीती रात गाड़ी के द्वारा दुर्घटना में एक सांड की मौत हो गई थी जिस के मध्य नजर अहिरौली थाना  और ग्राम सभा लोकापुर प्रधान श्री राम प्रकाश पांडे जी के सहयोग से जेसीबी द्वारा गड्ढा खोदकर उसे मिट्टी में दफनाया गया इसमें प्रमुख भूमिका के रूप में *अहिरौली थाना के*
( Teunga jaalalpur)एरिया इंचार्ज sir *लाल बहादुर जी* 
और ग्राम प्रधान 
*श्री राम प्रकाश पांडे* जी सहयोग से इस कार्य को किया गया
जनहित में किए गए इस कार्य से ग्रामसभा के लोग ही नहीं  देखने वाले भी समाज के लिए जिस कार्य को अत्याधिक सराहा और ग्राम सभा लोकापुर के ग्राम प्रधान श्री राम प्रकाश पांडे जी के प्रधान वर्ष में लगभग अभी तक ऐसे 15 -16 सड़क  घटनाओं को पर्सनल समाज सेवा के उद्देश्य से कई बार किया गया है.......

*इसमें समाज सेवा के रूप में समाजसेवी सत्यदेव धुरिया जी तथा लोकापुर ग्राम सभा के सफाई कर्मी का भी सहयोग प्राप्त हुआ..... *


✍ रिपोर्टर अनुराग कुमार तिवारी News24 इंडिया अहिरौली अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश
👍9670692905


       *जिसका आभार हम ही नहीं अपितु हमारे *अहिरौली थाना *ग्राम और *प्रधान जी *का कार्य हमेशा* सराहनीय रहा है......

No comments