Header Ads

.

गंगा विचार मंच द्वारा संगम तट हनुमान मंदिर के सामने किया गया वृक्षारोपड़-प्रयागराज

वृक्ष धरा का भूषण, करता दूर प्रदूषण
-------------------------------------
आज दिनांक:5 जून 2020 शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस तथा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर उपाख्य गुरु जी के पुण्यतिथि एवं महंत योगी आदित्यनाथ जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर संगम तट बडे़ हनुमान जी के मंदिर में पौधारोपण व तुलसी पौधें का वितरण किया गया |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु श्रृद्वेय आनंद गिरी जी महाराज ने पार्क के अंदर पौधारोपण किया |
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अनामिका चौधरी सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश ने महाराज जी को वृक्ष भेंट कर उनका अभिनंदन
 किया तथा वहाँ उपस्थित जन समुदाय को भी एक एक वृक्ष उपहार स्वरूप भेंट करके उन्हें संरक्षित करने का संकल्प दिलाया।
आनंद गिरी महाराज ने कहा कि सभी को कम से कम पांच पौधे अवश्य लगाना चाहिए जिससे हमारा वातावरण शुद्ध रहे |
अनामिका चौधरी ने कहा कि जल, जमीन, जंगल को बचाने के लिए हर एक को पौधे लगाने चाहिए और दूसरे को भी प्रेरित करना चाहिए |
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर, अशोक के साथ साथ तुलसी के पौधे भी लगाए गए |
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री कैप्टन सुनील निषाद, नीलम शुक्ला, मृणाली मिश्रा, रूशाली मिश्रा,अमन कुमार आदि सम्मिलित हुए।इस अवसर पर सह संयोजक फ़िरोज़ आलम खान ने वर्चुअल/ज़ूम सभा के माध्यम से गंगा विचार मंच के सदस्यों को पौधा रोपड़ के लिए प्रेरित किया।
ब्यूरो चीफ न्यूज़24 इंडिया प्रयागराज यू0पी0

No comments