आगरा में बहुजन समाज पार्टी आगरा ने उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के नाम से जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से ज्ञापन दिया
बहुजन समाज पार्टी, आगरा ने आज उत्तर_प्रदेश के महामहिम राज्यपाल जी के नाम से जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से ज्ञापन दिया ।
ज्ञापन में बहुजन_समाज_पार्टी , आगरा के जिलाध्यक्ष Vimal Verma के नेतृत्व में पदाधिकारियों द्वारा महामहिम_राज्यपाल_जी से लॉकडाउन के कारण हुए आर्थिक_नुकसान की वजह से आगरा की सम्मानित_जनता के लिए तीन तीन महीने का बिजली का बिल , पानी का बिल और स्कूल फीस की माफी के लिए निवेदन किया ।
ज्ञापन देने में आगरा मण्डल के सेक्टर प्रभारी Sonu Baghel, जिला महासचिव Arvind Mathuria , जिला संगठन मन्त्री Santosh Chak , वरिष्ठ बसपा नेता Jitendra Kumar , युवा कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता Siddhartha Goutam भी साथ में रहे।
*रिपोर्ट | भोवन सिंह ब्यूरो चीफ आगरा*
( *NEWS 24 INDIA न्यूज चैनल*)
Post a Comment