Header Ads

.

अंबेडकरनगर में दस्तक दे चुके टिड्डी दल ने किसानों की उड़ाई नींद।

अंबेडकरनगर में दस्तक दे चुके टिड्डी दल ने किसानों की उड़ाई नींद। कल दिनांक 29/6 /2020 को टिड्डी दल ने सैकड़ों गांव में किसानों की फसलों पर हमला बोला । टांडा विकासखंड के त्रिलोकपुर, दौलतपुर काजी, सुलेमपुर, सूरापुर, बिहरोजपुर, पैकोलिया, इनामी पुर, तथा आसपास के गांवों के किसानों की फसलों पर शनिवार दोपहर 2:30 से 3:00 बजे के आसपास एकाएक टिड्डियों के झुंड ने हमला बोल दिया । तत्पश्चात धौराहरा चितौरा गांव से होते हुए कलवारी के रास्ते बस्ती जिले में टिड्डी दल प्रवेश कर चुके। टांडा विकासखंड के गांव के लोगों के द्वारा थाली पीटकर व बिना साइलेंसर के मोटरसाइकिल चालू करके तथा शोरगुल पैदा करके किसान टिड्डी दल को भगाने में सफल रहे। आपको बताते चलें कि पाकिस्तान के रास्ते देश में दस्तक दे चुके टिड्डी दल उत्तर प्रदेश में भी पैर पसार चुके हैं। अंबेडकरनगर के किसान भाइयों को यह भी अवगत कराना है कि अगर जनपद में टिड्डी दल की पुनरावृत्ति पुनः होती है तो टिड्डी के फसलों पर बैठने पर थाली आदि पीटकर तथा बिना साइलेंसर के गाड़ियों की ध्वनि करें। साथ ही साथ किसी भी कीटनाशक का तुरंत छिड़काव करें टिड्डी दलों के गांव में आने की सूचना जिले के कंट्रोल रूम नंबर 0 52 71 2445 78 जिला कृषि रक्षा अधिकारी मोबाइल नंबर 97 2137 7088,  जिला कृषि अधिकारी मोबाइल नंबर 94 537 34 860, जनपद स्तर पर उप कृषिनिदेशक मोबाइल नंबर-  94520 37 347 पर सूचना दें जिला प्रशासन इसके नियंत्रण हेतु किसानों के साथ सदैव तैयार रहेगी।

No comments