Header Ads

.

प्रधानमंत्री मोदी योग दिवस पर देश को किया संबोधित*

*प्रधानमंत्री मोदी योग दिवस पर देश को किया संबोधित*

✴️हमारे यहाँ कहा गया है-
युक्त आहार विहारस्य, युक्त चेष्टस्य कर्मसु।
युक्त स्वप्ना-व-बोधस्य, योगो भवति दु:खहा।।
अर्थात्,
सही खान-पान, सही ढंग से खेल-कूद, सोने-जागने की सही आदतें, और अपने काम, अपनी duties को सही ढंग से करना ही योग है।"- *पीएम श्री  मोदी*

 ✴️गीता में भगवान कृष्ण ने योग की व्याख्या करते हुए कहा है-

‘योगः कर्मसु कौशलम्’

अर्थात्, कर्म की कुशलता ही योग है।"- *पीएम श्री मोदी*

✴️एक सजग नागरिक के रूप में हम परिवार और समाज के रूप में एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे।
हम प्रयास करेंगे कि Yoga at home and Yoga with family को अपने जीवन का हिस्सा बनाएँ।
हम ज़रूर सफल होंगे, हम ज़रूर विजयी होंगे।"-  *पीएम श्री मोदी*

 ✴️छठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का ये दिन एकजुटता का दिन है।
ये विश्व बंधुत्व के संदेश का दिन है:  *पीएम मोदी*


✴️बच्चे, बड़े, युवा, परिवार के बुजुर्ग, सभी जब एक साथ योग के माध्यम से जुडते हैं, तो पूरे घर में एक ऊर्जा का संचार होता है।
इसलिए, इस बार का योग दिवस, भावनात्मक योग का भी दिन है, हमारी Family Bonding को भी बढ़ाने का दिन है: *पीएम मोदी*


✴️जो हमें जोड़े, साथ लाये वही तो योग है।
जो दूरियों को खत्म करे, वही तो योग है।
कोरोना के इस संकट के दौरान दुनिया भर के लोगों का My Life - My Yoga वीडियो ब्लॉगिंग कंपटीशन में हिस्सा लेना, दिखाता है कि योग के प्रति उत्साह कितना बढ़ रहा है:  *पीएम मोदी की*

 ✴️Covid19 वायरस खासतौर पर हमारे श्वसन तंत्र, यानि कि respiratory system पर attack करता है।
हमारे Respiratory system को strong करने में जिससे सबसे ज्यादा मदद मिलती है वो है प्राणायाम, यानि कि breathing exercise: *पीएम मोदी*

✴️आप प्राणायाम को अपने daily अभ्यास में जरूर शामिल करिए, और अनुलोम-विलोम के साथ ही प्राणायाम भी करे

✴️स्वामी विवेकानंद कहते थे- “एक आदर्श व्यक्ति वो है जो नितांत निर्जन में भी क्रियाशील रहता है, और अत्यधिक गतिशीलता में भी सम्पूर्ण शांति का अनुभव करता है”।
किसी भी व्यक्ति के लिए ये एक बहुत बड़ी क्षमता होती है: *पीएम मोदी*

 ✴️ योग का अर्थ ही है- ‘समत्वम् योग उच्यते’
अर्थात, अनुकूलता-प्रतिकूलता, सफलता-विफलता, सुख-संकट, हर परिस्थिति में समान रहने, अडिग रहने का नाम ही योग है

✴️ अंतरराष्ट्रीय योग_दिवस पर बोले पीएम मोदी- कर्म की कुशलता ही योग*

✴️कर्मयोग की भावना भारत के रग रग में बसी है: पीएम मोदी

 ✴️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से घरों में रहकर ही योग करने की अपील की है

No comments