Header Ads

.

इटावा प्रदेश सरकार के आदेश के बाद आज से शुरी हुई रोडवेज़ बस सेवा में बिना थर्मल स्क्रीनिग के यात्री कर रहे बस मे प्रवेश

स्लग-  इटावा रोडवेज़ सेवा हुई शुरू

एंकर -इटावा प्रदेश सरकार के आदेश के बाद आज से शुरी हुई रोडवेज़ बस सेवा में बिना थर्मल स्क्रीनिग के यात्री कर रहे बस मे प्रवेश, बस कन्डेक्टर का कहना नही मिली है टेम्परेचर नापने के लिए मशीन, वही रोडवेज़ ए आर एम के कहना कि सभी नियमो का हो रहा पालन

वी ओ - इटावा बस स्टेंड से आज से शुरू हुई रोडवेज़ बस सेवा जहां इटावा से मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कानपुर के लिए बस रवाना तो की गई लेकिन आज बस स्टैंड से बस में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या काफी कम दिखाई दी वही सरकार के आदेश के बाद भी बस में प्रवेश से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था नही दिखाई दी, वही इस बात को कानपुर बस ले जा रहे कन्डेक्टर ने भी माना कि यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग नही की जा रही हैं वही रोडवेज़ के ए आर एम राजीव कुमार कह रहे है कि सरकार के आदेश का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है बस में सफर कर रहैक महिला यात्री का कहना था कि हमे अपनी सुरक्षा खुद करनी होगी

बाईट- निधि गोस्वामी ( महिला यात्री )

बाईट- अमरपाल ( कंडक्टर )

बाईट- राजीव कुमार ( ए आर एम, इटावा रोडवेज़)


रिपोर्टर :- मोहम्मद अज़हर आदिल ( इटावा )

No comments