एटीएम तोड़कर नकदी निकालने की कोशिश, 'अनलॉक' आगरा में हुई वारदात बदमाशों से एटीएम का लॉक नहीं खुल सका, इससे नकदी चोरी होने से बच गई।
आगरा के जगदीशपुरा क्षेत्र के सेक्टर 12 स्थित पदम बिजनेस पार्क में गुरुवार रात को सिंडीकेट बैंक के एटीएम को तोड़कर बदमाशों ने नकदी निकालने की कोशिश की। पार्क के भूतल पर एटीएम है। शुक्रवार सुबह जब गार्ड पहुंचा तो उसने एटीएम टूटा देखा।
बदमाशों से एटीएम का लॉक नहीं खुल सका, इससे नकदी चोरी होने से बच गई। गार्ड ने पुलिस को बताया कि एक संदिग्ध कार कॉलोनी में खड़ी थी। कॉलोनी के गार्ड के पूछताछ करने पर कार सवार चले गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज देख रही।
*रिपोर्ट | भोवन सिंह ब्यूरो चीफ आगरा उ0प्र0*
( *NEWS 24 INDIA न्यूज चैनल*)
Post a Comment