Header Ads

.

सरसस्वती सामाजिक सेवा संस्थान नैनी प्रयागराज ने पक्के घाट पर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत डस्ट बिन लगवाने में किया सहयोग-कुंवर जी तिवारी।

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के नेतृत्व में आज दिनांक-28.06.2020 को श्री सच्चा बाबा आश्रम के स्वामी परम श्रद्धेय आदरणीय श्री चेतन जी महाराज के सहयोग से अरैल के नए पक्के घाट पर दो डस्टबिन कूड़ा डालने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए रखा गया। दुकानदारों एवं घूमने टहलने वाले नागरिकों से अपील की गई, कि नये पक्के घाट को साफ एवं स्वच्छ रखने में सहयोग प्रदान करें। जिससे कि स्वच्छ भारत एवं स्वस्थ भारत को बनाने में हम सब भी अपना सहयोग दे सके, जब सार्वजनिक स्थान स्वच्छ एवं साफ सुथरा रहेगा। तो मन में उठने वाली प्रसन्नता से भरी लहरो के वेग भी स्वस्थ एवं प्रसन्न रहेंगे। स्वच्छ भारत एवं स्वस्थ भारत का सपना तभी पूर्ण हो सकेगा।
संस्था के सभी गंगा भक्तों के द्वारा मां गंगा यमुना सरस्वती से यही प्रार्थना की गई, कि करोना जैसी महामारी को पूरे विश्व से समाप्त करके मां गंगा सबका कल्याण करें।
जिसमें श्री संतोष तिवारी, कुंवर जी तिवारी, मनीष पांडेय, निखिलेश पांडेय, आत्म प्रकाश यादव, नागेश नारायण मिश्रा, रोहित तिवारी, रामनरेश भारतीय"पृथ्वी", प्रतीक त्रिपाठी, संदीप कुमार सिंह, प्रवीण तिवारी आदि उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज़24 इंडिया प्रयागराज यू0पी0

No comments