Header Ads

.

इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ बंद, जानें वजह



सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर था। माना जा रहा है नया स्कूटर Magnus Pro आने की वजह से कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बंद किया है

नई दिल्ली
इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता Ampere Vehicles ने अपना Magnus 60 ई-स्कूटर बंद कर दिया। माना जा रहा है नया वर्जन आने की वजह से कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बंद किया है। Greaves Cotton के मालिकाना हक वाली कंपनी Ampere Vehicles ने इस महीने की शुरुआत में Magnus Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था। यह नया स्कूटर Magnus 60 के मुकाबले लेटेस्ट और ज्यादा बेहतर है।Magnus Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम-आयन बैटरी है, जबकि Magnus 60 में लेड-एसिड बैटरी थी। मैग्नस 60 स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 40-45 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। एम्पीयर का दावा है कि इसे फुल चार्ज होने में 8-10 घंटे का समय लगता है। दूसरी ओर, नया मैग्नस प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज होने पर 75-80 किलोमीटर तक चलता है और इसे 5-6 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।
मैग्नस 60 एम्पीयर के स्लो-स्पीड वाले स्कूटर्स में से एक था। इसकी टॉप स्पीड मात्र 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, मैग्नस प्रो की टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा है। इतना ही नहीं, कंपनी का दावा है कि यह नया स्कूटर 10 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर था मैग्नस 60

मैग्नस 60 सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर था। इसकी कीमत 44,699 रुपये थी, जो मैग्नस प्रो से करीब 30 हजार रुपये कम है। एम्पीयर के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर मैग्नस प्रो की कीमत 73,990 रुपये है।

रिपोर्ट | भोवन सिंह ब्यूरो चीफ आगरा उ0प्र0
NEWS 24 INDIA न्यूज चैनल
मोब:-6395784595

No comments