इम्यूनिटी पावर बढ़ाने हेतु योग को जीवन का हिस्सा बनाएं-डॉ रमेश चंद्र
इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन उत्तर प्रदेश राज्य के राज्य संयोजक एवं सहसंयोजक डॉ डॉ नवीन सिंह एवं योगाचार्य डॉ रमेश चंद्रा समाजसेवी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020 के अवसर पर जन जन तक योग पहुंचाने के लिए युद्ध स्तर पर मुहिम छेड़ी हुई है। इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन उत्तर प्रदेश के सहसंयोजक डॉ रमेश चंद्रा ने बताया कि हम लोग योग को घर घर पहुंचाने के लिए सतत प्रयासरत है ,उन्होंने बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020 पर उत्तर प्रदेश में लगभग 5 लाख लोगों को ऑनलाइन योगाभ्यास कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है । योगाचार्य डॉ रमेश चंद्र ने रोगों से बचाव में योग को उपयोगी बताते हुए कहा इम्यूनिटी सिस्टम को शक्तिशाली बनाने के लिए प्राणायाम एवं योग को जीवन का हिस्सा बनाएं। सुप्रसिद्ध आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ रमेश चंद्रा ने बताया कि नियमित योग करने से शरीर चुस्त एवं फुर्तीला बनता है ।उन्होंने योग को स्वस्थ रहने का उपयोगी विकल्प बताते हुए कहा कि नियमित योग बीमारियों से बचाने में मददगार साबित हो सकता है। डॉक्टर चंद्रा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020 के अवसर पर इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आनंद बिरादर जी के नेतृत्व में पूरे देश में ऑनलाइन एक करोड़ लोगों को योगाभ्यास कराने का प्रयास किया जा रहा है। इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के उत्तर प्रदेश राज्य के सहसंयोजक डॉ रमेश चंद्रा ने बताया कि योग स्वस्थ जीवन का आधार है ,नियमित योगाभ्यास करने से मन मस्तिष्क शांत एवं एकाग्र रहता है और योग हमारे शरीर पर स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक प्रभाव डालता है।
रिपोर्ट-ब्यूरो चीफ न्यूज़24 इंडिया प्रयागराज यू0पी0
Post a Comment