Header Ads

.

फीस माफी आन्दोलन चलाने वाले समाजसेवी सोनू पाठक को मिला सपा का साथ-सै0मो0 अस्करी।

फीस माफी आन्दोलन चलाने वाले समाजसेवी सोनू पाठक को मिला सपा का साथ
---------------------------------------------

"""""""समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन को फीस माफी आन्दोलन चलाने वालों ने ज्ञापन सौंप कर साथ आने का किया अनूरोध"""""

""""''शिक्षकों को वेतन नहीं देने के साथ स्कूल प्रबन्धन अभिभावकों पर फीस जमा करने का बना रहा दबाव""'''

""""'"लॉकडाउन में टूट चूके लोगों की समस्याओं को देखते हुए 
शासन,प्रशासन और स्कूल प्रबन्धन ले फीस माफ करने का फैसला"''''''

फीस माफी आन्दोलन को धार देने के लिए समाजसेवी सोनू पाठक लगातार पक्ष विपक्ष की चौखट पर दस्तक दे रहे हैं।केन्द्र व प्रदेश के नेताओं व सांसद मंत्री आदि को अपनी मांग से सम्बन्धित ज्ञापन सौंपने और फीस माफी को प्रयास जारी रखते हुए आज आन्दोलन चलाने वाले लोगों ने समाजवादी पार्टी का इस आन्दोलन में साथ मांगा।समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन को एक ज्ञापन सौंप कर समाजवादी पार्टी का साथ देने का आहवाहन किया।श्री इफ्तेखार ने आश्वासन दिया की हम सब समाजवादी पार्टी के लोग आप के साथ हैं।कहा यह सही है की इस वक़्त लॉकडाउन के कारण लोग हताश और निराश हैं।आर्थिक स्रोत शून्य हो गया हैं ऐसे मे लोगों के पेट भरने के लाले पड़े हैं तो बच्चों की फीस कैसे जमा करें।प्रदेश सरकार को फीस माफी पर फैसला लेना चाहिये और स्कूल प्रबन्धन भी इस मुद्दे पर गम्भीर हो तभी बीच का रिस्ता निकल सकता है।महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने स्कूल प्रबन्धन से मांग की के इस वक़्त चाहे कम पूंजी वाला हो या पैसा वाला हर आदमी दो माह के लॉकडाउन में टूट चूका है।ऐसे मे फीस माफी होना अति आव्शयक है।इस मौक़े पर अधिवक्ता मो०ज़ैद,सै०मो०अस्करी,औन ज़ैदी,प्रभाकर तिवारी,सन्दीप दूबे,अभय मिश्रा,संजीव मिश्रा आदि मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज़24 इंडिया प्रयागराज यू0पी0।

No comments