Header Ads

.

जनपद अम्बेडकरनगर थाना जैतपुर के मुन्डेहरा बाजार से कुछ दूरी पर बबूरा नहर पुलिया पर लूट की वारदात

मुन्डेहरा  बाजार से कुछ दूरी पर बबूरा नहर पुलिया पर लूट की वारदात  15 जून की शाम 8:30 बजे सिया राम पुत्र देवकी   मुन्डेहरा  बाजार में बाइक रिपेयर की दुकान चलाता है दुकान से घर आ रहा था मुंडेरा से नहर होते हुए बाबूरा पुलिया पहुंचा था की बगल से दो युवक पल्सर सवार चलती गाड़ी सें ही  बातचीत के दौरान बाइक की चाबी निकाल लिए और उसके रुकते ही तमंचा उसके सर पर लगा दिए और मोबाइल छीन लिए पैसा भी मांग रहे थे कि मुंडेरा की तरफ से फोर व्हीलर कार आ गई उसी बीच बदमाश सियाराम के सर पर तमंचे के बट से प्रहार करते हुए भाग निकले  पीछे से  मुन्ना  मिश्रा कुठमा आ रहे थे  उन्होंने सिया राम को मुंडेरा डॉक्टर रमेश शुक्ला के यहां ले गए  वहां पर  उसके  उपचार के उपरांत  थानाध्यक्ष जैतपुर को सूचित किया गया  वह भी मौके पर आए मामले का जायजा लिया सियाराम की बाइक की चाबी भी बदमाश लेकर चले गए ऐसी वारदातें मुंडेरा से बबूरा पुलिया तक अक्सर होती रहती हैं इस पर कभी कोई ध्यान नहीं दिया अक्सर शिकायतें होती रहती है ।।।

No comments