बिगनर कोर्स के ऑनलाइन पाठ्यक्रम तैयार करने में सहभागी बने धर्मेंद्र प्रताप सिंह
बिगनर कोर्स के ऑनलाइन पाठ्यक्रम तैयार करने में सहभागी बने धर्मेंद्र प्रताप सिंह
उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड प्रदेश मुख्यालय महानगर लखनऊ के प्रादेशिक मुख्य आयुक्त एवं लोक सेवा आयोग अध्यक्ष डॉ प्रभात कुमार (आईएएस ) के निर्देशन पर उत्तर प्रदेश में बिगनर कोर्स को शुरू करने के लिए ऑनलाइन पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है। इसके लिए जनपद सुलतानपुर से धर्मेंद्र प्रताप सिंह जिला प्रशिक्षण कमिश्नर (स्काउट) को स्क्रिप्ट तैयार करने हेतु चयनित किया गया है । धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) अरविंद कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्राप्त इस उत्तरदायित्व के लिए वह पूर्ण रूप से सजग एवं प्रयासरत हैं और उनका पूरा प्रयास है कि प्रतिभागियों हेतु सरल सुगम एवं सुलभ पाठ्यक्रम तैयार किया जाए जिससे प्रशिक्षण में सहायक सामग्री के रूप में उनके द्वारा तैयार स्क्रिप्ट का प्रयोग हो सके। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत स्क्रिप्ट के आधार पर वीडियो पाठ्यक्रम भी तैयार किया जाना है । प्रादेशिक मुख्यालय उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड द्वारा उनके इस चयन पर श्याम किशोर तिवारी जिला मुख्यायुक्त एवं जिला विद्यालय निरीक्षक जनपद सुलतानपुर, संतोष कुमार सक्सेना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुलतानपुर, कृष्ण कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय सुलतानपुर ने प्रसन्नता व्यक्त की।
रिपोर्ट-ब्यूरो चीफ न्यूज़24 इंडिया प्रयागराज यू0पी0।
Post a Comment