Header Ads

.

अनामिका चौधरी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा के नेतृत्व में चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका गया।-कैप्टेन सुनील निषाद।

प्रयागराज।दारागंज में क्षेत्रीय लोगो ने अनामिका चौधरी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में आज दिनांक:20-6-2020 शनिवार विश्व योग दिवस के पूर्व संध्या पर चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग का पुतला फूंका |
चीन द्वारा लगातार सीमा पर तनाव बढ़ा कर झूठी कहानी गढ़ रहा है, क्षेत्रीय लोगो ने
मुहल्लों में घूम घूम कर लोगों से चाईनीज समानों के बहिष्कार करने की अपील किया |
सभी लोगों ने एक रैली के स्वरूप में जीटी रोड, निराला मार्ग, कच्ची सड़क, होते हुए प्रयागराज दारागंज स्टेशन के पास पहुंच कर जिनपिंग के पुतले का दहन किया और सभी लोगों ने पुतले के चारों तरफ़ घूम घूम कर जिनपिंग मुर्दाबाद, जिनपिंग होश में आओ, चीनी समानों का बहिष्कार करें आदि आदि नारों से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते रहे |
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री आकाश शुक्ला,सजल अग्रवाल,राजेश निषाद,दिनेश श्रीवास्तव,जयराम तिवारी, प्रियांशु गुप्ता, राम जी यादव, विजय सोनकर,प्रभात गुप्ता भगवान दास,अवशेष मिश्रा, राजीव निषाद,नीलम शुक्ला, दीप्ती योगेश्वर, सुमन बाला,विजय राज,सूर्यान्श प्रताप सिंह, विकास निषाद,विशाल निषाद,अवशेष मिश्रा,फ़िरोज़ आलम खान,प्रेम चंद्र उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ न्यूज़24 इंडिया प्रयागराज यू0पी0

No comments