Header Ads

.

एजुकेशन -हिंदू जागरण महासभा ने आगरा में स्कूल फीस और किताबों के अतिरिक्त शुल्क का विरोध किया


आगरा के मिशनरी स्कूलों में कक्षा एक के छात्र छात्राओं के बैग की कीमत 4 से 5 हजार रुपये लेने पर विरोध प्रदर्शन होने लगे हैं, संजय प्लेस के मिशनरी स्कूल के गेट पर हिंदी जागरण महासभा ने विरोध प्रदर्शन किया। कहा कि कमीशन के​ लिए सस्ती किताब कॉपी को अधिक रेट मे अभिभावकों को दिया जा रहा है। लॉक डाउन में लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं इसके बाद भी फीस कम नहीं की गई है, जबकि कुछ स्कूलों ने फीस मांफ कर दी है।

मिशनरी स्कूलों में प्राइवेट पब्लिर्स की ​किताबों को बुल सेलर लगाते हैं, लॉक डाउन के चौथे चरण में किताब कॉपी की होम डिलीवरी की अनुमति दे दी गई, इसके बाद बुक सेलरों ने होम डिलीवरी के लिए भी 150 रुपये चार्ज किए। वहीं, प्राइवेट पब्लिर्स की किताबों को एमआरपी पर दे रहे हैं, इन किताबों की कीमत भी कमीशन के लिए अधिक रखी जाती है, ऐसे में हिंदू जागरण महासभा ने संजय प्लेस क्षेत्र के मिशनरी स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया, एक बुक पब्लिसरों पर अधिक रेट में किताब की बिक्री करने के आरोप लगाए।
कुछ स्कूलों ने कर दी फीस मांफ
लॉक डाउन में लोगों के साथ समस्या खडी हो गई है, वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, ऐसे में शहर और देहात के ​कुछ स्कूलों में फीस मांफ कर दी है।


*रिपोर्ट | भोवन सिंह ब्यूरो चीफ आगरा*

( *NEWS 24 INDIA न्यूज चैनल*)

No comments