Header Ads

.

नारी उत्थान समिति एवम जूही सेवा संस्थान ने गंगा विचार मंच की संयोजिका अनामिका चौधरी के नेतृत्व में चलाया जनजागरण अभियान-कैप्टेन सुनील निषाद।

आज दिनांक:28-6-2020 रविवार को नारी उत्थान समिति एवं जूही सेवा संस्थान ने गंगा विचार मंच प्रयागराज के साथ मिलकर दारागंज में कोरोना से बचने के लिए जन जागरण अभियान चलाया गया |
 अनामिका चौधरी सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में सभी ने सबसे पहले दशाश्वमेध घाट पर स्वच्छता कर सभी को योग कराया तथा लोगों को मास्क का वितरण किया गया|
अनामिका चौधरी ने गंगा तट एवं आस पास के क्षेत्रों में कोरोना से बचाव के लिए चेहरे पर मास्क जरूर लगाने, हाथों को बार बार धुलते रहने और सोसल डिसटेंसिंग का का पालन करने के लिए जनजागरण किया |
अंत में नारी उत्थान समिति और जूही सेवा संस्थान ने कोरोना काल में लगातार लोगों को सहायता और मदद करने के लिए अनामिका चौधरी के साथ अन्य सवयंसेवको को अंग वस्त्रम व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया |
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री अवधेश निषाद,जितेंद्र शुक्ल,माया देवी, अर्चना देवी,नंदिता एकांकी, जूही श्रीवास्तव,नरेश कश्यप, विनीत कश्यप,विनायक कश्यप,सुजीत कुमार,मृणाली मिश्रा,राकेश मिश्रा,महेंद्र सेठ,आशुतोष श्रीवास्तव,, सोमनाथ मिश्रा,राजेश निषाद,दिनेश श्रीवास्तव, भगवान दास,अवशेष मिश्रा, नीलम शुक्ला, सुमन बाला,आनंद जायसवाल,आकाश निषाद, सोनू अरोड़ा, श्रेयांस प्रताप सिंह,गौतम कुमार,जयराम तिवारी, अन्नू निषाद,राहुल मिश्रा,शनि निषाद, पंकज गुप्ता,कैप्टन सुनील निषाद आदि के साथ क्षेत्रीय लोगो ने भाग लिया|
रिपोर्ट-इमरान हुसैन न्यूज़24 इंडिया प्रयागराज यू0पी0

No comments