*पुलिस की लापरवाही से गई पुष्पा की जान* *अहिरौली अंबेडकरनगर*
*पुलिस की लापरवाही से गई पुष्पा की जान*
*अहिरौली अंबेडकरनगर*
*रिपोर्ट - अनुराग तिवारी संवाददाता न्यूज24इंडिया*
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुष्पा उर्फ साधना पुत्री हौसला प्रसाद निवासी ग्राम व पोस्ट हाथ पाकड़ थाना अहिरौली जनपद अंबेडकरनगर की निवासिनी है जो परसों सोच के लिए जा रही थी रास्ते में अरुण कुमार पुत्र साधु शरण ग्राम व पोस्ट हाथ पाकड़ ने उसके साथ छेड़खानी की जिससे लड़की काफी परेशान दिख रही थी ग्राम प्रधान तथा अन्य लोगों ने दबाव डालकर उसे समझौता कराना चाहा जबकि लड़की समझौता नहीं करना चाहती थी।112 नंबर डायल करने पर पुलिस भी गई थी लेकिन उसने कुछ ध्यान नहीं दिया लड़के ने फिर दोबारा लड़की को घर पर अकेला पाकर छेड़खानी का प्रयास किया, जिससे तंग आकर लड़की ने फांसी लगा ली।परन्तु घरवालों तथा गांव के लोगों से बात करने में कुछ स्पष्ट पता नहीं चल रहा,मामला संदेहास्पद बना हुआ है।फिलहाल लाश का आज पोस्टमॉर्टम हो कर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया है जबतक पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट नहीं आ जाती कुछ कहना उचित नहीं होगा।
Post a Comment