आज उत्तर प्रदेश शिक्षा संस्थान प्रबन्धक परिषद आगरा के महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र सक्सेना के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से माँग पत्र के रूप में ज्ञापन दिया
आज उत्तर प्रदेश शिक्षा संस्थान प्रबंधक परिषद आगरा के द्वारा परम श्रद्धेय माननीय आदित्य योगीनाथ जी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जी के नाम ज्ञापन के रूप में मांग-पत्र जिलाधिकारी महोदय आगरा को देना था
लेकिन जिलाधिकारी महोदय की अनुपस्थिति में अपर जिला अधिकारी नगर (एडीएम सिटी)महोदय को दिया गया
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सक्सेना, राजेश गौतम एवं राजेश खन्ना के द्वारा ज्ञापन दिया गया
परिषद के महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सक्सेना ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त आगरा में वित्तविहीन बेसिक के कक्षा 1 से 8 तक लगभग 2000 विद्यालय एवं माध्यमिक के लगभग 755 विद्यालय संचालित है
कई संस्थाओं के सर्वे कराने के बाद यह पता चला है कि उच्च शिक्षा में मात्र 30% छात्रों ने ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण की है
इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की उच्च शिक्षा में पढ़े लिखे छात्रों ने ऑनलाइन शिक्षा में रुचि नहीं दिखाई है
तो शिक्षा की शुरुआत करने वाले कक्षा 1 से 12 तक के निर्धन छात्र/छात्राओं ने ऑनलाइन शिक्षा कहां पढ़ी होगी
इसलिए ऑनलाइन शिक्षा हिंदी मीडियम विद्यालयों में असंभव के समान है
इसलिए उत्तर प्रदेश शिक्षा संस्थान प्रबंधक परिषद शासन एवं प्रशासन से मांग करती है कि विद्यालय गाइड लाइन बनाकर शीघ्र खोले जाएं क्योंकि विद्यालय बंद हुए लगभग 3 महीने से अधिक समय हो गया है और आगे भी बंद रहने की उम्मीद है
विद्यालय को किसी प्रकार की कोई फीस प्राप्त नहीं हो रही है विद्यालय शीघ्र नहीं खुले तो विद्यालय में कार्य कर रहे हजारों शिक्षक एवं कर्मचारी के साथ-साथ प्रबंधक भी आर्थिक बोझ के तले दब जाएंगे और उनको अपना जीवन यापन करना बहुत कष्टदायक होगा
आज वित्तविहीन विद्यालय से जुड़े सभी प्रबंधक,प्रधानाचार्य,शिक्षक एवं कर्मचारी भुखमरी के कगार पर है अतः सभी छात्र हित और जनहित को ध्यान में रखते हुए शासन प्रशासन वित्तविहीन विद्यालयों को गाइडलाइन बनाकर खोलने की तैयारी करें
हम आपको आश्वासन देते हैं कि शासन की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा
मांग पत्र के द्वारा मांग करने वाले पदाधिकारीगण जगदीश नौहवार,
महेश त्यागी,
अकील खान,
आनंद शुक्ला,
अजय यादव
बी.पी. गौतम,
अखिल महेश्वरी,
विजेंद्र शर्मा,
बॉबी तोमर,
चंद्रभान कुशवाहा,
देव भारद्वाज,
दीवान सिंह राजपूत,
बृजेश कुशवाहा,
हरेंद्र सिकरवार,
हुकम सिंह कुशवाह,
इसरार खान,
जितेंद्र शुक्ला,
संजय लवानिया,
जितेंद्र भारतीय,
मलखान सिंह ब्यास,
भारतेंदु अरुण,
जोगेंद्र पोनिया,
जावेद खान,
शहीद अहमद खान,
खेमराज सिंह सिकरवार,
लक्ष्मी नारायण दुबे,
यतेंद्र सिंह मलिक,
मुकेश वर्मा,
नरेश तमोरी,
राजीव कुमार पाठक,
राजेश शर्मा,
राजीव इदोलिया,
चौधरी देवेंद्र सिंह,
नरेंद्र इंजीनियर,
मुकेश प्रधान,
रामू शर्मा,
सजल भारद्वाज,
संजय लवानिया,
भानु प्रताप शर्मा,
योगेंद्र शर्मा,
सुभाष शर्मा,
सुधीर जैन,
इरफान मलिक,
उदयवीर सिंह,
ज्ञानवीर सिंह,
वसीम खान चंद्रभान शर्मा,
शैलेंद्र शर्मा,
सत्येंद्र दुबे नरेश धाकरे,
ज्ञानवीर सिंह,
वीरेंद्र व्यास,
पंकज चित्तौड़,
हरी किशन वर्मा,
डॉ प्रताप सिंह कुशवाह,
रिंकू वर्मा,
विजय लवानियाएवं समस्त प्रबंधकगण
न्यूज़ 24 इंडिया
रिपोर्ट - भोवन सिंह ब्यूरो चीफ
Post a Comment