कार को धक्का मारकर पेट्रोल और डीज़ल मूल्य वृद्धि का विरोध करते सपाई
कार को धक्का मारकर पेट्रोल और डीज़ल मूल्य वृद्धि का विरोध करते सपाई
समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सैफ फरीदी के नेतृत्व में करैली में महानगर सचिव अब्दुल समद के कार्यालय से नूर उल्ला रोड तक चार पहिया वाहन को धक्के से खींच कर पेट्रोल डीज़ल की मूल्य वृद्धि का विरोध किया गया।इस मौक़े पर पार्षद अब्दुल समद,पार्षद रमीज़ अहसन,मोहम्मद हमज़ा,शहनवाज़ अहमद,शुभम श्रीवास्तव,अब्दुल अहद,अरबाज़,मोहम्मद अली,सिराज आदि शामिल रहे।वहीं समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक़ के नेतृत्व में झूंसी में टांगा चला कर पेट्रोल और डीज़ल मूल्य वृद्धि का विरोध किया गया। इस मौक़े पर देव बोस,आबिद अली,शिव यादव आदि मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज़24 इंडिया प्रयागराज यू0पी0
Post a Comment