Header Ads

.

खेल-खेल में पांच साल के मासूम ने दी कोरोना को मात, तस्वीरों में देखें जीत का जज्बा


टूंडला स्थित एफएच मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में भर्ती फिरोजाबाद के पांच वर्षीय बच्चे ने कोरोना को मात दे दी। वो 15 दिन में अस्पताल में रहा। चिकित्सकों ने बताया कि मासूम खेलता रहता और उनकी हर बात मानता रहा। सोमवार को उसके साथ हॉस्पिटल से चार अन्य कोरोना मरीजों को भी डिस्चार्ज कर दिया गया। मासूम जब अस्पताल से घर जा रहा था तो उसने विक्ट्री साइन बनाकर अपनी जीत को जाहिर किया। 

फिरोजाबाद में कोरोना वायरस

सोमवार को बच्चे की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जबकि उसकी मां का अभी उपचार चल रहा है। अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. पंचशील शर्मा ने बताया कि सोमवार को पांच मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। इनमें पांच वर्षीय बालक भी शामिल है। 


मासूम ने कोरोना को दी मात
इलाज करने वाले चिकित्सकों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही बच्चे के चाचा की मौत हुई थी। बाद में बच्चे की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी। वह यहां दिनभर मोबाइल में गेम खेलता रहता था। लेकिन स्टॉफ के लोगों का हर कहना मानता था। 

*रिपोर्ट | भोवन सिंह ब्यूरो चीफ आगरा उ0प्र0*
( *NEWS 24 INDIA न्यूज चैनल*)

No comments