Header Ads

.

आगरा छेड़खानी से परेशान महिलाओं ने घेरा एसएसपी कार्यालय, सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद दबंगों पर नहीं हुई कार्यवाई



आगरा। गुरुवार को एसएसपी कार्यालय के बाहर महिलाओं और बालिकाओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। आधी आबादी की इस भीड़ ने अनलॉक 1 में सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी तरह से धज्जियां उड़ा दी। महिलाओं और बालिकाओं ने एसएसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। महिलाओं और बालिकाओं की भीड़ देखकर सीओ लोहामंडी बाहर आई और उनकी बात सुन उनकी समस्या का ज्ञापन भी लिया। इस दौरान सीओ लोहामंडी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर सभी को हड़काया भी।

मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के गैलाना का है। इन महिलाओं ने शिकायत की है कि गांव के कुछ दबंग क्षेत्र की बालिकाओं के खिलाफ आपत्तिजनक पर्चे छपवाकर उन्हें बदनाम कर रहे है और उनके साथ छेड़छाड़ करते हैं। किसी भी लड़की का नाम किसी से जोड़कर उसके पर्चे फेंक देते है जिससे लड़ाई झगड़े भी बढ़ गए है। ऐसा करते हुए दबंगो को देखा गया है, सीसीटीवी रेकॉर्डिंग भी है जिसकी शिकायत थाने पर की गई लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। इसलिए अपनी इज्जत की खातिर सभी महिलाएं व बालिका एकत्रित होकर एसएसपी कार्यालय आई है। पीड़ित बालिकाओं ने सीओ लोहामंडी नम्रता श्रीवास्तव को ज्ञापन दिया और आरोपी सतीश चंद्र सैनी व पवन सैनी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

पीड़ित बालिकाओं का कहना था कि गांव के ही सतीश सैनी और पवन सैनी गांव की बालिकाओं को बदनाम कर रहा है। उनके खिलाफ आपत्तिजनक पत्र लिख रहा है। किसी का नाम किसी के साथ जोड़कर पत्र फेंके जा रहे है जिससे बदनामी हो रही है। बालिकाओं ने साफ कहा कि अगर दबंगो के खिलाफ कार्यवाही नही हुई तो वो किसी भी हद तक जाएंगी।


*रिपोर्ट | भोवन सिंह ब्यूरो चीफ आगरा उ0प्र0*

( *NEWS 24 INDIA न्यूज चैनल*)

No comments