Header Ads

.

आगरा शिक्षा विभाग में एक और कारनामा, इंटर के दो विद्यार्थियों ने एक ही रोल नंबर से दी परीक्षा लिखित परीक्षा दे चुके दोनों विद्यार्थी, प्रायोगिक में पकड़ में आया मामलादोनों परीक्षार्थियों में एक छात्र और दूसरी छात्रा



उत्तर प्रदेश में सुर्खियां बने अनामिका प्रकरण के बाद शिक्षा विभाग में एक और कारनामा सामने आया है। यह माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) से जुड़ा हुआ है। शैक्षणिक सत्र 2019-20 की यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट लिखित परीक्षा दो परीक्षार्थियों ने एक ही रोल नंबर से दे दी। 

अलग-अलग विद्यालयों में पंजीकृत इन संस्थागत परीक्षार्थियों में एक छात्र व दूसरी छात्रा है। आगरा में बुधवार को प्रायोगिक परीक्षा के दौरान मामला पकड़ में आया। शिक्षा विभाग का कहना है कि बोर्ड को इसकी जानकारी दी जाएगी। 


छात्र-छात्रा के एक ही रोल नंबर

राजकीय इंटर कॉलेज शाहगंज में बुधवार को इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की छूटी हुई प्रायोगिक परीक्षा हुई। लाखन सिंह इंटर कॉलेज बाह के विद्यार्थी कुलदीप और एसजीएसबी गर्ल्स इंटर कॉलेज बरारा की छात्रा आरती भी परीक्षा देने पहुंची।

दोनों का रोल नंबर 0094522 है। एक रोल नंबर के दो परीक्षार्थी मिलने से हैरान राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अरुण कुमार सिंह ने इसकी जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक को दी। 

कुलदीप और आरती के विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने बताया कि उन्होंने नियमित पढ़ाई की है, उनका पंजीकरण है। कुलदीप ने लिखित परीक्षा हरप्रसाद राजाराम इंटर कॉलेज, बाह में और आरती ने किशन सिंह इंटर कॉलेज, पथौली में दी थी। दोनों विज्ञान वर्ग के विद्यार्थी हैं।

बोर्ड कराएगा रोल नंबर को सही

जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह ने बताया कि रोल नंबर एक होने के मामले की जानकारी बोर्ड को दी जाएगी। बोर्ड पता करेगा कि कहां गलती हुई और उसको संशोधित कराएगा। 

करीब 120 परीक्षार्थियों ने प्रायोगिक परीक्षा दी

राजकीय इंटर कॉलेज में हुई प्रायोगिक परीक्षा में 120 विद्यार्थी शामिल हुए। बायोलॉजी में 80, केमिस्ट्री में 22 और फिजिक्स में 18 परीक्षार्थी थे। बृहस्पतिवार को अवार्ड भरकर बोर्ड को भेजा जाएगा।

*रिपोर्ट | भोवन सिंह ब्यूरो चीफ आगरा उ0प्र0*
( *NEWS 24 INDIA न्यूज चैनल*)

No comments