सवरूप रानी नेहरू चिकित्सालय के नर्स व वार्ड बॉय कोरोना संक्रमित
प्रयागराज।जनपद में अद्यतन पाए गए गए 7 कोरोना मरीज़।जिसमे स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय की स्टाफ नर्स,वार्ड बॉय समेत 7 पॉजिटिव है।डॉ0 ऋषि सहाय ने बताया उक्त हॉस्पिटल स्टाफ के अतिरिक्त जी0आर0पी0 का एक जवान,सोरांव निजी हॉस्पिटल संचालक की पत्नी भी पॉजिटिव पाए गए है।टैगोर टाउन निवासी एक संक्रमित मरीज़ स्वरूप रानी एल-1 से रेफर होकर दिल्ली के मेदांता में शिफ्ट हो गया है।दिल्ली से लौटे होलागढ़ ब्लॉक के रहने वाले एक पॉजिटिव मरीज़ को भी एल-1 चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।इसी प्रकार अतरसुइया व कोरोंव के मरीज़ों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी।
ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज़24 इंडिया प्रयागराज यू0पी0
Post a Comment