Agra Unlock 1.0 : Weekend masti lost in Corona
आगरा में वीकएंड की मस्ती गायब हो गई है, अनलॉक वन में छूट मिली है लेकिन लोग शाम होते ही अपने घर पर पहुंच रहे हैं। होटल, शॉपिंग मॉल खुले हैं लेकिन लोग लॉक हैं।
आगरा में एक जून से अनलॉक वन में मिली छूट के बाद रात नौ बजे और सुबह पांच बजे के बाद लोग घरों से बाहर निकल सकते हैं। इसके साथ ही बाजार खुलने का समय भी निर्धारित कर दिया गया है, हर बाजार में 50 फीसद दुकानें और शोरूम खोले जा रहे हैं। इनका समय भी निर्धारित है। मगर, कोनोना के संक्रमण की दहशत में लोग शाम को घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं, शोरूम के साथ ही बाजार में दुकान भी छह बजे के बाद बंद हो रही हैं।
सदर की सौदागर लाइन से लेकर एमजी रोड सहित कॉलोनियों में उमडती थी भीड
चाट के लिए मशहूर सदर की सौदागर लाइन से लेकर एमजी रोड, सेंट जोंस कॉलेज चौराहा, अंजना टॉकीज, कमला नगर, दयालबाग सहित शहर के हर हिस्से में गोलगप्पे, पाव भाजी, चाउमीन, भेलपुरी की स्टॉल पर लोगों की भीड लगी रहती थी, शनिवार और रविवार को शाम सात बजे से रात 11 बजे तक बाजारों में भीड रहती थी, अब प्रमुख बाजारों में सन्नाटा पसरा रहता है। लोग बाहर नहीं निकल रहे हैं, गोलगप्पे की दुकानें एक दो ही दिखाई दे रही हैं।
मिठाई की दुकानों से होम डिलीवरी
आगरा में होटल खोल दिए गए हैं, मिठाई की दुकानें खुल रही हैं लेकिन इनसे होम डिलीवरी ही की जा रही है। अब धीरे धीरे लोग फास्ट फूड और मिठाई खरीदने लगे हैं, अभी समय लगेगा लेकिन पुराने दिन दोबारा आएंगे, इसी उम्मीद के साथ मिठाई विक्रेता, रेस्टोरेंट संचालक इंतजार कर रहे हैं।
*रिपोर्ट | भोवन सिंह ब्यूरो चीफ आगरा उ0प्र0*
( *NEWS 24 INDIA न्यूज चैनल*)
Post a Comment