आगरा में 9 नए कोरोना पॉजिटिव केस, कुल केस 916
आगरा में कोरोना के 9 नए केस आए हैं, इससे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 916 पहुंच गई है।
आगरा में मंगलवार को कोरोना के आठ नए केस आए हैं, 30 साल की सेवला निवासी महिला को भर्ती कराया गया था, इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आइ है। 29 साल की महिला मरीज की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। वहीं, 44 साल के भगवान नगर निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पुलिस लाइन में रह रहे 25 साल के मरीज, एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किए गए 61 साल के मरीज, 50 साल के नोर्थ ईदगाह कॉलोनी निवासी मरीज, 32 साल के जगदीशपुरा निवासी मरीज के साथ ही 69 साल के सदर निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 91
पहुंच गई है।
796 मरीज हो चुके हैं डिस्चार्ज
आगरा में अभी तक ठीक होने पर 796 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, अब आगरा में एक्टिव केस 72 रह गए हैं, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ रही है।
आगरा में मंगलवार को कोरोना के आठ नए केस आए हैं, 30 साल की सेवला निवासी महिला को भर्ती कराया गया था, इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आइ है। 29 साल की महिला मरीज की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। वहीं, 44 साल के भगवान नगर निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पुलिस लाइन में रह रहे 25 साल के मरीज, एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किए गए 61 साल के मरीज, 50 साल के नोर्थ ईदगाह कॉलोनी निवासी मरीज, 32 साल के जगदीशपुरा निवासी मरीज के साथ ही 69 साल के सदर निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 91
पहुंच गई है।
796 मरीज हो चुके हैं डिस्चार्ज
आगरा में अभी तक ठीक होने पर 796 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, अब आगरा में एक्टिव केस 72 रह गए हैं, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ रही है।
*रिपोर्ट | भोवन सिंह ब्यूरो चीफ आगरा*
( *NEWS 24 INDIA न्यूज चैनल*)
Post a Comment