आगरा में 8 नए कोरोना पॉजिटिव केस, कुल केस 907
आगरा में कोरोना के 8 नए केस आए हैं, इससे कोरोना पॉजिटिव की संख्या 900 पार कर गई, कोरोना के केस 907 पहुंच गए हैं।
आगरा में सोमवार को सात नए केस आए हैं, इसमें से तीन मरीज एसएन मेडिकल कॉलेज में सांस लेने में परेशानी और बुखार आने पर भर्ती किए गए। जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है। नाई की मंडी निवासी 37 साल के मरीज को एसएन में भर्ती किया गया था, इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिनाहट क्षेत्र की 46 साल की महिला को होम क्वारंटीन किया गया था, इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। शास्त्रीपुरम निवासी 57 साल के मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। 29 साल की नगला पदी निवासी महिला, 30 साल के शाहगंज निवासी मरीज और शाहगंज निवासी 60 साल की महिला मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
आगरा में सोमवार को सात नए केस आए हैं, इसमें से तीन मरीज एसएन मेडिकल कॉलेज में सांस लेने में परेशानी और बुखार आने पर भर्ती किए गए। जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है। नाई की मंडी निवासी 37 साल के मरीज को एसएन में भर्ती किया गया था, इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिनाहट क्षेत्र की 46 साल की महिला को होम क्वारंटीन किया गया था, इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। शास्त्रीपुरम निवासी 57 साल के मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। 29 साल की नगला पदी निवासी महिला, 30 साल के शाहगंज निवासी मरीज और शाहगंज निवासी 60 साल की महिला मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
*रिपोर्ट | भोवन सिंह रिपोर्टर आगरा*
( *NEWS 24 INDIA न्यूज चैनल*)
Post a Comment