आगरा अंतर्जनपदीय पशु चोर गैंग के 6 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, अन्य की धरपकड़ के लिए लगाई गई टीम
आगरा। थाना बरहन पुलिस को बीती रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पशु चोरी करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को पकड़ लिया है। यह गैंग अंतर्जनपदीय है जो आगरा सहित अन्य जिलों में भी पशु चोरी जैसी वारदात को अंजाम देता था।
एसपी पश्चिमी रवि कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के वक्त दो वाहनों में जिसमें एक एक पशु मौजूद था, ये पशु चोर ले जा रहे थे। चेकिंग के दौरान रोकने पर बरहन पुलिस पर इन पशु चोरों ने फायरिंग भी की थी। जिसमें चार पशु चोरों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया था। इनकी निशानदेही पर दो पशु चोर और गिरफ्तार कर लिए हैं। कुल पशु चोरों की संख्या 6 हो गई है। इनसे तीन वाहन और दो गाय सहित कुछ भैंस भी बरामद की गई हैं।
पुलिस ने सभी पशु चोरों के खिलाफ मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम का दावा है कि इनके फरार साथी भी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इन अभियुक्तों के जेल जाने से माना जा रहा है कि बरहन क्षेत्र में पशु चोरी की वारदातों पर अंकुश लग सकेगा।
*रिपोर्ट | भोवन सिंह ब्यूरो चीफ आगरा उ0प्र0*
( *NEWS 24 INDIA न्यूज चैनल*)
Post a Comment