Header Ads

.

आगरा में कोल्ड स्टोर के कर्मचारी से 5 लाख रुपये लूटे


आगरा में कोल्ड स्टोरेज के मुनीम से दिन दहाडे पांच लाख की लूट, बैंक से कैश निकालकर जा रहा था मुनीम। बदमाश पांच लाख रुपये कैश से भरे बैग को छीनकर भाग गए। पुलिस जांच में जुटी है।
आगरा के इरादतनगर में कोल्ड स्टोर के मुनीम जय प्रकाश अपने साथी जितेंद्र के साथ सोमवार दोपहर में कैनरा बैंक पहुंचे, उन्होंने बैंक से 10 लाख 80 हजार रुपये कैश निकाला, एक बैग में 5 लाख रुपये रखे। दूसरे बैग में 5 लाख 80 हजार रुपये रखे थे। बैंक के सामने ही मुनीम से कैश से भरा बैग छीनने की सूचना पुलिस को दी गई। एसएसपी बबलू कुमार भी पहुंच गए। इस मामले में मुनीम से पूछताछ की जा रही है

*रिपोर्ट | भोवन सिंह ब्यूरो चीफ आगरा उ0प्र0*
( *NEWS 24 INDIA न्यूज चैनल*)

No comments