Header Ads

.

आगरा के कोरोना पॉजिटिव 51 साल के बुलियन की नोएडा में मौत, सब इंस्पेक्टर का टेस्ट पॉजिटिव

आगरा के प्रतिष्ठित चांदी कारोबारी की कोरोना से नोएडा में इलाज के दौरान मौत, एक सब इंस्पेक्टर, लेडी लॉयल हॉस्पिटल के लैब टेक्नीशियन सहित 12 नए केस, 1020 पहुंची संख्या।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा के कमला नगर निवासी 51 साल के चांदी कारोबारी को बुखार आने पर आठ जून को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी, 10 जून को कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आक्सीजन पर रखा गया लेकिन तबीयत बिगडती चली गई, निमोनिया की शिकायत होने पर सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी।
नोएडा में इलाज के दौरान मौत
तबीयत में सुधार ना होने पर एसएन मेडिकल कॉलेज से नोएडा रेफर कर दिया गया, नोएडा में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ। शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया, नोएडा में ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
सराफा बाजार में शोक, चांदी कारोबार में बडा नाम
51 साल के कारोबारी की नमक की मंडी में फर्म है, उनका चांदी कारोबार में बडा नाम है। उनके निधन से सराफा बाजार में शोक की लहर है, एसोसिएशनों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
मलपुरा के सब इंस्पेक्टर, लेडी लॉयल के टेक्नीशियन की रिपोर्ट पॉजिटिव
आगरा में 12 जून को कोरोना के 12 नए केस आए, कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1020 पहुंच गई है। इन नए केस में मलपुरा के सब इंस्पेक्टर, लेडी लॉयल महिला जिला चिकित्सालय के टेक्नीशियन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

*रिपोर्ट | भोवन सिंह ब्यूरो चीफ आगरा उ0प्र0*
( *NEWS 24 INDIA न्यूज चैनल*)

No comments