Header Ads

.

आगरा में 5 वीं कक्षा के स्कूल बैग की कीमत 8115 रुपये है


आगरा में लॉक डाउन में स्कूलों की फीस माफ करने के लिए प्रदर्शन चल रहे हैं, ऐसे में एक स्कूल के 5 वीं क्लास के छात्र की किताब कॉपी का 8115 रुपये का​ बिल वायरल हो रहा है।

आगरा में लॉक डाउन में कुछ स्कूलों में फीस माफ कर दी है लेकिन मिशनरी और कान्वेंट स्कूल अपनी फीस ले रहे हैं। इन स्कूलों में एडमिशन फीस के साथ तीन महीने की फीस 40 से 50 हजार रुपये तक ली गई। अब स्कूल की ​किताब कॉपी के बिल ने लोगों को परेशान कर दिया है।
एनसीआरटी की किताब की जगह प्राइवेट पब्लिर्स की किताबें
स्कूलों में एनसीआरटी की किताबों से पढाई होनी चाहिए, ये किताबें सस्ती होती हैं लेकिन मिशनरी और कान्वेंट स्कूलों में प्राइवेट पब्लिर्स की महंगी किताबों से स्कूलों में पढाया जा रहा है, किताब और कॉपी पर रेट भी अधिक होते हैं, इसी रेट से किताब कॉपी दी जाती हैं।
कक्षा एक की किताबों चार हजार, 5 की आठ हजार
तमाम स्कूलों में कक्षा एक की किताबें 3500 से 4000 रुपये तक हैं, कक्षा 5 की किताबें आठ हजार से अधिक रुपये की हैं, किताब कॉपी के बिल ने लोगों को परेशान कर दिया है।

*रिपोर्ट | भोवन सिंह ब्यूरो चीफ आगरा उ0प्र0*

( *NEWS 24 INDIA न्यूज चैनल*)

No comments