Header Ads

.

लाइव आगरा कोरोना अपडेट: आगरा में 5 दिनों में 6 की मौत

आगरा में लॉक डाउन में छूट के बाद कोरोना से हर रोज एक मौत, पांच दिन में कोरोना संक्रमि​त 6 मरीजों की मौत, 46 नए कोरोना के केस आए हैं।
आगरा में अनलॉक 1 में एक जून से लोगों को बाहर निकलने की छूट मिल गई, तीन जून से बाजार खुल गए। इसके साथ ही कोरोना के केस भी धीरे धीरे बढने लगे हैं, पिछले पांच दिनों में कोरोना के 38 नए केस आए हैं। मगर, इससे भी ज्यादा चिंताजनक कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत है।
​5 दिन में कोरोना संक्रमित 6 मरीजों की मौत
31 मई को कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकडा 42 था, इसके बाद से हर रोज एक मरीज की मौत हो रही है, एक दिन दो मरीजों की मौत हुई है। इस तरह एक से पांच जून तक 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। अब गंभीर हालत में मरीज भर्ती हो रहे हैं, इनकी मौत हो रही है।
कोरोना के 15 नए केस
आगरा में शुक्रवार को कोरोना के 15 नए केस आए हैं। 82 साल की नामनेर, सदर निवासी महिला मरीज के चार जून को सैंप​ल लिए गए थे, इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 52 साल के लोहामंडी के मरीज के सैंपल तीन जून को लिए गए थे, इन्हें सांस लेने में परेशानी थी, कोरोना की पुष्टि हुई है। 42 साल के शीतला गली निवासी मरीज के सैंपल लिए गए, इनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
एत्मादपुर निवासी 45 साल की महिला मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव है, नगला हवेली दयालबाग निवासी 75 साल की महिला मरीज को सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती किया गया, इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लोहिया नगर बल्केश्वर निवासी 68 साल के मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। जगदीशपुरा लक्ष्मी नगर निवासी 60 साल के मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। 26 साल की नाई की मंडी, 31 साल की ताजगंज क्षेत्र की महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव है।
86 मरीज भर्ती
शुक्रवार को एसएन में भर्ती 67 साल के कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई, इस तरह 48 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, अब 86 मरीज भर्ती हैं, इनका इलाज चल रहा है। इस तरह कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 945 है।
*रिपोर्ट | भोवन सिंह ब्यूरो चीफ आगरा*
( *NEWS 24 INDIA न्यूज चैनल*)

No comments