*जनपद बहराइच उत्तर प्रदेशआज फिर दहेज को लेकर गई एक नव विवाहिता की जान 4 महीने पूर्व हुई थी शादी*
*संवाददाता राकेश कुमार बहराइच*
उत्तर प्रदेश जनपद बहराइच के थाना मटेरा के अंतर्गत आने वाला
गांव झुङियन पुरवा झाला कला में दहेज को लेकर गई एक और
नवविवाहिता की जान 4 महीने पूर्व हुई थी शादी
मृतिका शब्बो पुत्री कोयली गांव लौकी थाना रिसिया अंतर्गत शादी अनवर अली के साथ हुई थी
ग्राम झाला कला झुडियन पुरवा थाना मटेरा जनपद बहराइच के साथ 14-02-2020 को हुई थी
दिनांक 21-06-2020 अनवर अली अपनी पत्नी को मौत के
घाट उतार कर
परिवार के साथ हुआ फरार हो गया
शाम 5:00 बजे घर के आस पास के लोगों को इस की सूचना मिलने
पर मृतक के मायके वालों को खबर दी गई मृतिक के परिजनों
को इसकी खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे देख कर जैसे मानो
परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई मृतक के भाई
सिकंदर अली का कहना है कि उसकी बहन को दहेज को लेकर
आए दिन मार ते पीटते थे और जान से मारने की धमकी देते थे
आज दिनांक 21-06-2020 को अनवर और उसके पूरे परिवार ने
जान से मार दिया और जान से मारने के बाद अनवर पूरे परिवार
के साथ घर छोड़ फरार हो गया के सूचना पाकर मौके पर पहुंची
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया 22/6/ 2020
सुबह होने पर नानपारा एसडीएम के आने पर शव को पोस्टमार्टम
के लिए भेज दिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है
Post a Comment