Header Ads

.

आगरा उफ्फ गर्मीः जून की उमस से जनमानस बेहाल, तीन दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम का हाल तापमान 40 डिग्री पर है लेकिन लोग पसीने से तरबतर


आगरा में पांच साल के बाद मध्य जून में भीषण गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है। साल 2016 में प्री मानसून के कारण चार दिन तक बादल और बूंदाबांदी ने राहत दी थी, लेकिन इस बार मध्य जून में न तो बारिश ही हुई और न ही प्री मानसून के बादल छाए। उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। तापमान 40 डिग्री पर है लेकिन लोग पसीने से तरबतर हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक 19 जून से पहले उन्हें गर्मी से राहत नहीं मिल पाएगी। मानसून के इस बार तय समय से पहले उत्तर प्रदेश में दस्तक दिए जाने का पूर्वानुमान जताया जा रहा है लेकिन प्री मानसून ने अभी तक लोगों को कोई राहत नहीं दी है। रविवार को अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक अगले तीन दिनों तक गर्मी और उमस से कोई राहत मिलने वाली नहीं है। दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, उमस भी परेशान करती रहेगी। 19 जून से पहले मौसम के मिजाज में बदलाव नहीं
*रिपोर्ट | भोवन सिंह ब्यूरो चीफ आगरा उ0प्र0*
( *NEWS 24 INDIA न्यूज चैनल*)


No comments