आगरा सैंया क्षेत्र के गाँव सोरा में कुआँ की सफाई में 3 लोगो की मौत रोड जाम किया
आगरा के सैंया क्षेत्र रविवार को गांव सोरा में कुआं सफाई का काम चल रहा था,
सुबह कुआं में पहले एक युवक सफाई करने के लिए उतरा, कुएं में जहरीली गैस बनने से वह बेहोश हो गया।
उसे कुआं से बाहर निकालने के लिए दो और लोग एक के बाद एक कुआं में उतरे, उनकी भी कुछ देर बाद आवाज आना बंद हो गई।
एक के बाद एक तीन लोगों की मौत हो गई।
मीथेन गैस से मौत की आशंका
कुए की सफाई करने के लिए पहले एक युवक उतरा, कुआ बंद था,
इसलिए आशंका है कि कुएं में मीथेन गैस बन गई, यह गैस इतनी जहरीली होती है कि सांस के माध्यम से शरीर में पहुंचने के बाद बेहोश हो जाते हैं,
शरीर निढाल हो जाता है। इसके चलते ही तीनों की मौत की आशंका जताई जा रही है,
पुलिस जांच में जुटी है।
लोगो ने एकजुट होकर आगरा थाना सैया,ग्वालियर हाइवे पर बॉडी रख जाम लगाया जाम
ग्रामीण शवों को रोड पर से हटाने के लिए नहीं तैयार जिद पर अड़े ग्रामीण
कुआ साफ करना युवक का पड़ा भारी,
कुआ साफ करते बक्त गैस बनने पर हुई मौत,
युवक को बचाने गए दो युवक कुए में पहुचने पर मौत,
तीन युवकों की कुए में गैस बनने से मौत,
मौत के कोहराम से पुलिस विभाग मौके पर पहुचा,
गाव में हुए कुएं गैस मौत कांड की सूचना पर सर्किल फोर्स मौके पर,
मौतो की खबर सुन आस पास के ग्रामीण भारी संख्या में मौजूद,
सुरक्षा दृष्टि से कुए से लोगो को रखा गया दूर,
थाना सैया क्षेत्र के गाव सोरा का मामला,
*रिपोर्ट | भोवन सिंह ब्यूरो चीफ आगरा उ0प्र0*
( *NEWS 24 INDIA न्यूज चैनल*)
Post a Comment