दिल्ली : भारत सरकार ने 31 जुलाई तक लागू रहने वाले 'अनलॉक-2' के लिए गाइडलांइस की घोषणा की। रात के 10 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा,
रात के 10 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा, इस दौरान लोगों की आवाजाही पर रोक रहेगी। जरूरी गतिविधियों और कुछ अन्य को इससे छूट दी गई है।
कंटेनमेंट ज़ोन में लॉकडाउन 31 जुलाई 2020 तक लागू रहेगा।
अनलॉकडाउन 2.0
-रात के कर्फ़्यू का समय अब रात दस बजे से सुबह पाँच बजे तक
- सभी स्कूल-कॉलेज 31 जुलाई तक बंद रहेंगे
- दुकानों में अब 5 से ज्यादा लोग आ सकते हैं
- केंद्र और राज्य सरकारों के ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट 15 जुलाई से खुलेंगे।
इसके अलावा, बसों, ट्रेनों और हवाई जहाजों से उतरने के बाद कई स्थानों पर औद्योगिक इकाइयों के निर्बाध संचालन, राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर व्यक्तियों और सामानों की आवाजाही, माल की ढुलाई और उतारने और उनके गंतव्य तक जाने और उतारने के लिए रात के कर्फ्यू में छूट दी गई है।
मेट्रो को भी चलाने की इजाजत नहीं दी गई है।
सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, जिम बंद रहेंगे
रात 10 बजे से सुबह 5 बजे कर्फ्यू रहेगा।
✍️रोहित नंदन मिश्र
Post a Comment