आज तमाम समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि आम आदमी पार्टी के 30 कार्यकर्ताओं पर धारा 144 के उल्लंघन समेत महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
*दोहरी नीति अपनाना बन्द करे जिला प्रशाशन : संघर्ष*
आज तमाम समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि आम आदमी पार्टी के 30 कार्यकर्ताओं पर धारा 144 के उल्लंघन समेत महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार 26 जून को आप कार्यकर्ताओं ने पेट्रोलियम की लगातार बढ़ती कीमतों के विरोध में सुभाष चौराहे पर रस्सी से वाहन खींचकर प्रतीकात्मक विरोध जताया था।
उसी दिन सर्किट हाउस में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा बुलाई गई बैठक में शारीरिक दूरी की धज्जियां उड़ती नज़र आईं, जिसकी तस्वीरें भी तमाम समाचार पत्रों व सोशल मीडिया पर देखने को मिली लेकिन कोई कानूनी कार्यवाही नहीं हुई।
जिला प्रशासन के इस दोहरे रवैये से आप कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है,
*पार्टी प्रवक्ता सत्यम राय संघर्ष ने कहा कि, " दोहरा रवैया अपनाना बन्द करे जिला प्रशाशन, राज्य कानून सब पर समान लागू किया जाय औऱ पार्टी कार्यकर्ताओं पर से मुकदमें वापस लिए जाय, सरकार की जवाबदेही पर सवाल करना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है।"*
*श्री संघर्ष ने कहा कि, " लोकशाही में काम कर रहे अफसरों को सत्ता और विपक्ष के बीच भेद करने के बजाय,समान भाव से कानून का अनुपालन करना चाहिए, अन्यथा की स्थिति में पार्टी कार्यकर्त्ता आंदोलन को बाध्य होंगें।"*
पार्टी के प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह पटेल, प्रदेश सचिव अंजनी कुमार मिश्र समेत जिलाध्यक्ष डॉ. अल्ताफ अहमद, जिला महासचिव सर्वेश यादव आदि ने प्रशाशन के इस कार्यवाही की कड़े शब्दों में निंदा की।
कृपया उक्त समाचार को अपने मानद समाचार पत्र में प्रकाशित करने का कष्ट करें।
भवदीय
सत्यम राय संघर्ष
प्रवक्ता
आम आदमी पार्टी
इलाहाबाद
Post a Comment