आगरा के पूर्व विधायक कालीचरण सुमन द्वारा अपने इंग्लिश मीडियम विद्यालय में 3 महीने की फीस माफी की और दूसरे विधालयो को संदेश दिया
आगरा आज पूरे देश मे कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए शासन जनहित में कार्य कर रहा है
आगरा में अनलॉक 1 में भी जनप्रतिनिधि और समाजसेवी जन सेवा में कार्य करने हेतु लगे हुए हैं
ऐसे ही आज हम समाजसेवियों में जिन की बात कर रहे हैं वह आगरा ग्रामीण विधान सभा के पूर्व विधायक कालीचरन सुमन जी हैं
जिन्होंने अपने इंग्लिश मीडियम विद्यालय में के सी एस कॉन्वेंट स्कूल इन इंग्लिश मीडियम एजुकेशन इंस्टीट्यूट नीयर बजट हाउस इको सिटी नगला कली शमशाबाद रोड आगरा में जनहित में घोषणा की है
और पत्र के माध्यम से समस्त अभिभावकों के लिए कहा है कि
आदरणीय एवं सम्मानित अभिभावक गण आप सभी को यह सूचित किया जाता है कि
इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस सभी आम जनता का जीवन किसी न किसी रूप से प्रभावित हुआ है
ऐसे में हमारे शिक्षण संस्थान के सी एस कान्वेंट स्कूल के सभी छात्रों की 3 महीने की फीस अप्रैल मई-जून को माफ किया जाता है
विद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया लॉकडाउन समाप्त होने के बाद प्रारंभ होगी क्षेत्र की जनता द्वारा पूर्व विधायक जी को धन्यवाद दिया जा रहा है
*रिपोर्ट | भोवन सिंह ब्यूरो चीफ आगरा उ0प्र0*
( *NEWS 24 INDIA न्यूज चैनल*)
Post a Comment