Header Ads

.

*लॉकडाउन में यूपी ने राशन वितरण में बनाया रिकॉर्ड, दो महीने में 29.66 लाख मीट्रिक टन अनाज बांटा* लखनऊ

*लॉकडाउन में यूपी ने राशन वितरण में बनाया रिकॉर्ड, दो महीने में 29.66 लाख मीट्रिक टन अनाज बांटा* 
लखनऊ

 Tue, 02 Jun 2020 04: 


यूपी ने लॉकडाउन के दौरान महज दो महीने में गरीबों को 29.66 लाख मीट्रिक टन राशन वितरित कर देश में कीर्तिमान बनाया है।  पिछले दो महीने से 3.55 करोड़ लोगों को हर माह दो बार राशन मुहैया कराया गया। एक जून से शुरू हुए पांचवें चरण के खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम के पहले दिन 31 लाख 12 हजार 258 राशन कार्ड पर 81,438.163 मीट्रिक टन अनाज बांटा गया। 

इसमें 78325.905 मीट्रिक टन चावल और 3112.258 मीट्रिक टन चना था। 11 लाख से ज्यादा लोगों को नि:शुल्क राशन दिया गया। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मई में शुरू हुए तीसरे चरण के खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम के तहत 3 करोड़ 53 लाख 19 हजार 530 लोगों को 756,626.490 मीट्रिक टन खाद्यान्न वितरित किया गया।

No comments