*एटीएम कार्ड बदलकर 25 हजार उड़ाए*
जलालपुर अम्बेडकर नगर, 25 जून । उच्चके ने ए टी एम कार्ड बदल कर 25000 उडा़ दिये। घटना बुधवार देर शाम की है कि जलालपुर थाना क्षेत्र के उसरहा गॉव निवासी डब्लू पुत्र सिद्धूलाल जलालपुर नगर के मित्तूपुर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैक ए टी एम से रूपया निकाल रहा था । कि दो बार पैसा न निकलने पर बगल में खडा़ युवक ने पैसा निकालने के बहाने ए टी एम कार्ड को बदल लिया। और फर्जी ए टी एम कार्ड दो तीन बार मशीन में लगाकर डब्लू को दिखा दिया कि पैसा नही निकल रहा है । पीडि़त वहा से चला गया आधे घंटे बाद उसके मौबाइल पर 25000 रूपया निकलने का मैसेज आ गया तो वह सन्न रह गया तब देखा की चालबाज उसका ए टी एम कार्ड बदल लिया है।
Post a Comment