जनपद मुजफ्फरनगरअवगत कराना है कि आज दिनांक 25.06.2020 को *DM महोदया श्रीमती सैल्वा कुमारी जै0 एवं SSP श्री अभिषेक यादव महोदय द्वारा*
जनपद मुजफ्फरनगरअवगत कराना है कि आज दिनांक 25.06.2020 को *DM महोदया श्रीमती सैल्वा कुमारी जै0 एवं SSP श्री अभिषेक यादव महोदय द्वारा* सुरक्षा एवं कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत जिला एवं सत्र न्यायालय का निरीक्षण किया गया। प्रवेश द्वार पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि *थर्मल स्क्रीनिग के बाद ही अदालती परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी जाए* तथा सामान्य टेम्परेचर से अधिक आने पर सूचना को तत्काल स्वास्थ्य विभाग से साझा किया जाये।
निरीक्षण के दौरान *नियंत्रण कक्ष में लगे सभी कैमरों एवं अन्य उपकरणों को चैक किया* गया तथा कोर्ट परिसर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
*मुजफ्फरनगर पुलिस*
✍️रोहित नंदन मिश्र
Post a Comment