Header Ads

.

उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड अंबेडकर नगर द्वारा जिला मुख्य आयुक्त डॉक्टर तारा वर्मा जी के दिशा निर्देशन में लगभग 2500 मास्क, 500 साबुन, 100 सैनिटाइजर का आज वितरण किया गया।

कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए जनपद अंबेडकर नगर में, *उत्तर प्रदेश भारत सरकार गाइड* द्वारा लगातार जरूरतमंदों  में मास्क, सेनेटाइजर, साबुन, हैण्डवाश इत्यादि का वितरण लगातार किया जा रहा है, आपको बताते चलें कि द्वितीय लाकडाउन के बाद एक तरफ जहां सत्ता व शासन के लोग आम जनमानस में दैनिक व खाद्य सामग्री जैसी वस्तुओं को वितरित करने में कंजूसी करती नजर आ रही है वहीं दूसरी तरफ जन सेवा व जनचेतना की भावना लेकर उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के लोगों द्वारा कोविड-19 से सुरक्षा हेतु लोगों को जागरूक किया जा रहा है, साफ़ सफाई के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है और यदि किसी कारणवश घर से बाहर निकलते हैं तो मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने के लिए अपील किया जा रहा है, हाथों को लगातार साबुन या हैण्डवाश से धुलने के लिए प्रेरित किया जा रहा है,। इन सब क्रियाकलापों के साथ आज दिनांक 19/06/2020 को
उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड अंबेडकर नगर द्वारा जिला मुख्य आयुक्त डॉक्टर तारा वर्मा जी के दिशा निर्देशन में लगभग 2500 मास्क,  500 साबुन,  100 सैनिटाइजर का आज वितरण किया गया। वितरण में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा उप संभागीय कार्यालय अंबेडकर नगर एवं जरूरतमंदों को वितरित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से 
डॉ प्रियंका तिवारी - जिला संगठन आयुक्त गाइड अंबेडकरनगर।
 श्री बलराम राजभर - जिला संगठन आयुक्त स्काउट
 श्री रमेश यादव - जिला ट्रेनिंग कमिश्नर 
श्रीमती सत्यवती देवी - जिला ट्रेनिंग  कमिश्नर गाइड।
श्री रविंद्र कुमार जी - जिला स्काउट मास्टर बेसिक अंबेडकरनगर ने बहुमूल्य योगदान दिया

No comments