Header Ads

.

आगरा में मास्क नहीं पहनने पर 1600 लोगों से 1.32 लाख रुपये जुर्माना


आगरा में लॉक डाउन में छूट के बाद बिना मास्क के घर से बाहर निकले 1600 लोगों के चालान किए गए, इनमें 1 .32 लाख जुर्माना वसूला गया है।

आगरा में एक जून से लॉक डाउन में छूट दे दी गई, इसके बाद लोगों को घर से बाहर जाने की छूट दे दी गई। मगर, मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकल सकते हैं। इसके बाद भी लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने मास्क ना पहनने वालों के चालान कर जुर्माना लगाया है।
10 दिन में 1600 के चालान
पुलिस ने अनलॉक 1 के 10 दिन में मास्क पहने बिना घर से बाहर निकलने वाले 1600 लोगों के चालान किए, इन लोगों से 1. 32 लाख जुर्माना वसूला गया। साथ ही हिदायत दी गई है कि अगली बार से मास्क पहनकर ही बाहर निकलें।
100 से लेकर 500 रुपये जुर्माना
मास्क ना पहने पर पहले 100 रुपये जुर्माना है, इसके बाद दोबारा भी मास्क के बिना पकडे जाते हैं तो 100 रुपये जुर्माना लगेगा, तीसरी बार में बिना मास्क के मिलने पर 500 रुपये का जुर्माना वसूला जा रहा है।

*रिपोर्ट | भोवन सिंह ब्यूरो चीफ आगरा उ0प्र0*

( *NEWS 24 INDIA न्यूज चैनल*)

No comments