योग दिवस पर 15 लाख लोगों ने योग से बढ़ाई इम्युनिटी पावर.....डॉ0 रमेश चंद्र
योग दिवस पर 15 लाख लोगों ने योग से बढ़ाई इम्युनिटी पावर.....
विगत ढाई दशक से योग नेचुरोपैथी एवं आयुर्वेद चिकित्सा में कार्यरत एवं इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन उत्तर प्रदेश राज्य के सहसंयोजक योगाचार्य डॉक्टर रमेश चंद्रा ने बताया की आयुष मंत्रालय,भारत सरकार के सहयोग से इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाईजेशन(INO) व सूर्या फाउंडेशन द्वारा इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण व सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए योग दिवस 2020 का
विशेष आयोजन किया गया जिसमें 29 राज्यों के 496 जिलो में तीन लाख परिवार के 15 लाख सदस्यों ने अपने घर पर INO Facebook लाइव के माध्यम से योग अभ्यास किया !
सोशल डिस्टेन्स को ध्यान में रखकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के योगा फ़ॉर कम्युनिटी,इम्युनिटी व यूनिटी एवम योग एट होम व योगा विद फैमिली के आह्वान को साकार करने हेतु देश व विदेश के इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, मैक्सिको,लैटिन अमेरका,मॉरिशस, इटली, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका, व उज़्बेकिस्तान आदि में आयुष मंत्रालय के कॉमन योगा प्रोटोकॉल का अभ्यास 17000 स्वयंसेवी योग साधको के सहयोग से सफल आयोजन किया गया।
इस वर्ष INO व सूर्या फाउंडेशन द्वारा योग दिवस की थीम 'योग अपनाओ इम्यूनिटी बढ़ाओ' था! आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बताए गए 'कॉमन योग - प्रोटोकॉल (CYP) के अनुसार योग अभ्यास का कार्यक्रम 21 जून 2020 को प्रात: 06:30 बजे से INO मुख्यालय, नई दिल्ली से किया गया! जिसमें देश के 29 राज्य व 496 जिलों से लगभग लगभग 3 लाख परिवारो के 15 लाख सदस्यों ने योग किया!
इस अवसर पर अनेक राज्यों के राज्यपाल व केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी, डॉ हर्ष वर्धन, श्री श्रीपद नाइक, श्री अर्जुन मेघवाल , श्री अर्जुन मुंडा आदि
ने वीडियो के माध्यम से कार्यकर्ता के मनोबाल बढ़ाने हेतु शुभकामना संदेश भेजे!
बॉलीवुड के प्रसिद्ध डायरेक्टर-प्रोड्यूसर श्री सुभाष घई, प्रसिद्ध अभिनेत्री व INO ब्रांड अम्बेसडर ईशा कोप्पिकर ने योग दिवस की सफलता के लिए वीडियो के माध्यम से संदेश भेजा!
आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित #mylifemyyoga राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 29 राज्यों से सूर्या फाउंडेशन व INO के हज़ारों कार्यकर्ताओ व योग प्रेमियों ने 3 मिनट के वीडियो पोस्ट प्रतियोगिता में भाग लिया।
कोरोना संकट में INO के इस अभियान को सफल बनाने में तन मन धन से समर्पित सेवाभाव से योगदान दिए सभी कार्यकर्ताओं का INO राष्ट्रीय अध्यक्ष व आयुष मंत्रालय में योग नेचुरोपैथी कमेटी के सदस्य श्री अनंत बिरादार ने मनःपूर्वक आभार प्रकट किया है।
रिपोर्टर-इमरान हुसैन न्यूज़24 इंडिया प्रयागराज यू0पी0
Post a Comment