Header Ads

.

आगरा सहूलियत :इग्नू के 13 ऑफलाइन कोर्स अब ऑनलाइन उपलब्ध होंगे


यूजीसी से मंजूरी के बाद सबसे पहले इग्नू ने 13 उन कोर्स को मंजूरी दी है, जिसके लिए छात्रों को स्टडी सेंटर जाना पड़ता था। अब यह कोर्स ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है और स्टडी सेंटर पर जाने की आवश्यकता नहीं है।

इग्नू ऑनलाइन मोड में इसकी परीक्षा का विकल्प भी दे रहा है। छात्र जुलाई के अंत तक आवेदन कर सकते हैं। इग्नू के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव ने बताया कि अभी जिन कोर्सों की मंजूरी मिली है, हमने उसे ऑनलाइन भी शुरू कर दिया है। छात्रों से परीक्षा संबंधी विकल्प भी मांगा जा रहा है कि वह किस मोड में परीक्षा देना चाहते हैं। इन कोर्स के छात्रों के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में परीक्षा कराने का विकल्प है।

आईपीयू का यूट्यूब चैनल : गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय ने लॉकडाउन के दौरान छात्रों को पढ़ने के लिए यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है। यह विश्वविद्यालय का पहला चैनल है, जो केवल शिक्षार्थियों के लिए लागू किया गया है। शिक्षा संकाय के डीन प्रो. धनंजय जोशी ने बताया कि यह न केवल विश्वविद्यालय बल्कि देश के लाखों छात्रों को फायदा होगा जो बीएड कर रहे हैं। हमारे यहां लगभग 7 हजार छात्र बीएड कर रहे हैं। बीएड का जो पाठ्यक्रम यहां है वही पाठ्यक्रम देश के सभी संस्थानों में है, इसलिए ऑनलाइन प्लेटफार्म से लाखों छात्रों को लाभ मिलेगा। शिक्षा से जुड़ी तमाम जानकारियां, शिक्षकों विशेषज्ञों आदि के व्याख्यान और छात्रों की मांग पर भी जानकारियां साझा की जाएंगी।

ये हैं कोर्स बीए, बीकॉम, बीए इंग्लिश ऑनर्स के साथ साथ बीकॉम ऑनर्स और बीए पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स।

 

डीयू को भी पांच कोर्स की मंजूरी मिली डीयू ने भी पांच नए ऑनलाइन कोर्स शुरू कर सकता है। इन कोर्स को चलाने की अनुमति डीयू को कुछ शर्तों के साथ अक्तूबर 2019 में ही मिल चुकी है। बता दें कि ये सभी कोर्स स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग यानी एसओएल में शुरू किए जाएंगे, जबकि फिलहाल पांचों ही कोर्स डिस्टेंस लर्निंग के तौर पर पहले से चल रहे हैं। यूजीसी ने डीयू को इन ऑनलाइन कोर्सेज के लिए मंजूरी दे दी है। एसओएल में पढ़ने वाले छात्र भी इन ऑनलाइन कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते इसके लिए उनको स्टडी सेंटर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

 

इग्नू के ये कोर्स ऑनलाइन ’ हिंदी में मास्टर ऑफ आर्ट ’ अरबी में सर्टिफिकेट कोर्स ’ ट्यूरिज्म स्टडीज में सर्टिफिकेट कोर्स ’ गांधी एंड पीस स्टडीज में एमए ’ इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी में सर्टिफिकेट ’ रशियन भाषा में सर्टिफिकेट ’ लाइब्रेरी एंड इफार्मेशन साइंस में सर्टिफिकेट ’ ट्यूरिज्म स्टडीज में डिप्लोमा ’ ट्यूरिज्म स्टडीज में बीए ’ ट्रांसलेशन स्टडीज में एमए ’ गांधी एंड पीस स्टडीज में पीजी डिप्लोमा ’ गांधी एंड पीस स्टडीज में सर्टिफिकेट कोर्स ’ पीस स्टडीज एंड कंफ्लिक्ट मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स


*रिपोर्ट | भोवन सिंह ब्यूरो चीफ आगरा उ0प्र0*

( *NEWS 24 INDIA न्यूज चैनल*)

No comments