विदाई समारोह के मामले में थानाध्यक्ष सहित 11लोगों का नाम आया सामने
बसखारी थाने से जैतपुर थाने के लिए स्थानांतरित हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के विदाई समारोह के कार्यक्रम के मामले में जाँच में चिन्हित निम्न पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।
1- प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह
2- का0 प्रत्यूष सिंह
3- का0 अमृत सिंह गुर्जर
4- का0 जौहर अली
5- हे0का0 रामबली
6- का0 विनय यादव
7- का0 उपेन्द्र मोहन
8- का0 आलोक सिंह
9- का0 अभिषेक सिंह
10- का0 अमित मौर्या
Post a Comment