Header Ads

.

*सीएम हेल्पलाइन 1076 के संक्रमित कर्मचारियों का आंकड़ा 80 के पार*

*यूपी/लखनऊ* 


*सीएम हेल्पलाइन 1076 के संक्रमित कर्मचारियों का आंकड़ा 80 के पार*


*सीएम हेल्पलाइन चलाने वाली कंपनी को नोटिस*


*सूबे के मुख्यमंत्री पदनाम राजधानी के पॉश इलाके गोमती नगर के प्रतिष्ठित स्थान हाईकोर्ट व इंदिरा प्रतिष्ठान के नजदीक साइबर हाइट में चल रही हेल्पलाइन 1076 के कर्मचारियों,उनके परिवार व संपर्क में आये लोगों में कोरोना संक्रमण बढ़ना तेजी से जारी है चेन टूटने का नाम ही नहीं ले रही है*



*सीएम हेल्पलाइन के आफिस के चंद कदम की दूरी पर स्थित इस्माइलगंज व आसपास के इलाकों में कई दर्जनों की संख्या में कर्मचारी किराये के मकान लेकर रहते है।*

*सीएम हेल्पलाइन के 99% संक्रमितों में नहीं मिले कोई  लक्षण*


*सीएम हेल्पलाइन के बिना लक्षणों वाले संक्रमित कर्मचारियों व इनके सम्पर्कित लोगों की नहीं हो पा रही है खोज* 

*लक्षण न पाए जाने से बेख़ौफ़ होकर घूम रहे है ये लोग*


*लगातार पॉजिटिव पाए जा रहे कर्मचारियों के संपर्क में आए लोगों के अनावश्यक घूमने फिरने से स्थानीय लोगों में घबराहट की स्थिति बनी हुई है*

*मामले को गंभीरता से न लेने वाले संबंधित विभागों के प्रति क्षेत्रीय लोगों ने गंभीर नाराजगी जाहिर की है।* 
 
*इस्माइलगंज व आसपास के लोगों में भय की स्थिति बनी हुवी है*

No comments